बिजनौर : जनपद की तहसील चांदपुर परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन की मासिक पंचायत आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जलीलपुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान ने की और संचालन ब्लॉक महासचिव कमल सिंह ने किया.
पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह काकरान ने कहा कि जिले में तेंदुवे का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे अब तक करीब 40 किसान जान गंवा चुके हैं, जबकि कई किसान घायल हो चुके हैं. उन्होंने प्रशासन पर मौन रहने और झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया.
पंचायत में उठी प्रमुख मांगें में आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए। तेन्दुवों के आतंक से किसानों को मुक्त किया जाए. चांदपुर-बास्ता रोड का जल्द निर्माण कराया जाए. एएसएफ (कृषि सुरक्षा बल) का गठन किया जाए. किसानों को टोल प्लाजा से मुक्त किया जाए. नए राशन कार्ड बनवाए जाएं और छूटे हुए नाम जोड़े जाएं.
बिजनौर: किसानों से बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली बंद हो. एमएसपी पर गारंटी कानून और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू हो. किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए।60 वर्ष से ऊपर के किसानों को ₹10,000 मासिक पेंशन दी जाए. प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो बड़े आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
इस पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह काकरान, नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष टिल्लू भैया, ब्लॉक महासचिव कमल सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, नगर अध्यक्ष नईम अहमद, क्षेत्रीय अध्यक्ष सविता वर्मा सहित कई किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.