Vayam Bharat

सावन से पहले इस दिन है मासिक शिवरात्रि, शिव गौरी की पूजा से बदलेगा भाग्य, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

रायपुर: हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. आषाढ़ महीने में मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और मां गौरी की पूजा अर्चना होती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना कर भगवान शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं.

Advertisement

भगवान शिव की मनपसंद वस्तुओं को अर्पित कर उनके मंत्रों का जाप किया जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन कथा सुनी जाती है. शिवजी के आशीर्वाद से भक्तों के संकट दूर होते हैं और उनकी पूरी मनोकामनाएं पूरी होती है. यही वजह है कि मासिक शिवरात्रि को बेहद पवित्र महीना माना जाता है.

मासिक शिवरात्रि में पूजा का शुभ समय जानिए

पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के दिन 4 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है. इस शिवरात्रि की शुरुआत चार जुलाई को सुबह 5.54 मिनट पर हो रही है और इसका समापन पांच जुलाई 2024 को सुबह 4.57 पर हो रहा है. 4 जुलाई को आषाढ़ मास की मासिक शिवरात्रि के लिए पूजा का मुहूर्त 40 मिनट तक रहेगा.

मासिक शिवरात्रि की पूजा देर रात 12:06 से मध्य रात्रि को 12:40 के बीच कर सकते हैं. इस समय के अलावा आप शिवरात्रि की पूजा दिन में कभी भी कर सकते हैं. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि के दिन वृद्धि योग और मृगशिरा नक्षत्र है. उस दिन वृद्धि योग सुबह 7:00 बजे से लेकर अगले दिन प्रात 5:14 तक रहेगा. वही मृगशिरा नक्षत्र प्रात: काल से लेकर अगले दिन सुबह 3:54 तक रहेगा.

Advertisements