Vayam Bharat

मुरादाबाद: मैनेजर को छोड़ने के लिए मांगी गई थी 20 लाख की रिश्वत, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

Uttar Pradesh: मुरादाबाद जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण के मामले में एसटीएफ और मुरादाबाद और हाथरस पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बदमाशों को मुठभेड़ में पुलिस ने लंगड़ा किया है, बदमाश मैनेजर को छोड़ने के लिया 20 लख रुपए की मांग कर रहे थे, अपहरणकर्ता से मैनेजर को सकुशल छुड़ा लिया गया है. इस ऑपरेशन को एसटीएफ और हाथरस मुरादाबाद कि सिविल लाइंस पुलिस ने अंजाम दिया है. हाथरस से जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को दिल्ली के बदमाश कंपनी के नाम पर एक जनवरी को हाथरस से अभिनव का अपहरण कर उनकी पत्नी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसको लेकर यूपी पुलिस ने मैनेजर को सकुशल बरामद करने के लिए सर्विलेंस के साथ ही अन्य गोपनीय इनपुट के आधार पर मुरादाबाद के साजिश कर्ताओं नेटवर्क तक पहुंच गई.

पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने फिरौती लेने के लिए मुरादाबाद में साजिश रची थी. एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर मुठभेड़ की. इस दौरान विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया है विशाल मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के धारानौला थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अभिनव को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अभिनव भारद्वाज एक जनवरी को अपने घर से सिकंदराराऊ में जियो सेंटर के संचालक अतुल द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे. दोपहर को घर से निकलते समय उन्होंने अपनी पत्नी से देर रात तक लौटने की बात कही थी. सिकंदराराऊ के मिश्री होटल पर पार्टी के दौरान शाम करीब सात बजे अभिनव की अपनी पत्नी स्वीटी से आखिरी बार बात हुई. इसके बाद परिजनों से संपर्क टूट गया और अपहरणकर्ताओं की धमकी भरी कॉल आने लगी.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी में बताया कि, अपहरणकर्ताओं ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस पर परिजनों ने हाथरस कोतवाली गेट क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई. मुरादाबाद मैं बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है इसमें एक बदमाश घायल हुआ है, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी पुलिस निगरानी में उपचार चल रहा है यह भी देखा जा रहा है कि, विशाल पर कितने मुकदमा चल रहे इसका भी रिकॉर्ड निकाला जा रहा है, साथी जिओ मैनेजर को भी प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisements