मुरादाबाद जिले के कोतवाली इलाके के प्रमुख सर्राफा व्यापारी आकाश ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद गुम्बर पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वीके ज्वेलर्स की ओर से जारी एक ऑडियो क्लिप में इन आरोपों का जिक्र किया गया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. वहीं, गुम्बर ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए जांच की मांग की है.
उन्होंने भावुक होकर भगवान शिव का हवाला दिया है. कांग्रेस जिला कार्यालय को लेकर चल रहे प्रकरण पर कंग्रेस नेता विनोद गुम्बर पर आरोप है कि उन्होंने आकाश से चेन ली थी. यह पार्टी के वरिष्ठ नेता नरवाल को देने की बात कही गई थी. आकाश ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर गैर-धर्म के लोगों को लाकर उन्हें टारगेट किया गया.
सेटलमेंट के नाम पर 5 लाख रुपये लेने का आरोप
आकाश का दावा है कि कांग्रेस जिला कार्यालय के भवन को अपना बताकर दबाव बनाया गया. साथ ही आकाश ने 25 लाख रुपये के भवन को लेकर चल रहे प्रकरण में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा, सेटलमेंट के नाम पर 5 लाख रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है. आकाश ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस के तमाम नेता अनपढ़ हैं.
आकाश ने 5 लाख लेकर जिला अध्यक्ष द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. आकाश की ओर से जारी किए गए ऑडियो में वो और गुम्बर आपस में बात कर रहे हैं. विनोद गुम्बर कह रहे हैं मैंने लखनऊ में तुम्हारे मामले को लेकर वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दे दी है. तुम्हारी दुकान का और हमारे कार्यालय का मामला सॉल्व हो जाएगा.
व्यापारी ने राहुल गांधी से की ये अपील
ऑडियो में आगे गुम्बर कह रहे हैं रि मामले को सेटल करने के लिए तुम्हें 25 लाख रुपए देने होंगे. मैंने पांच लाख देकर मामला सेटल करने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस जिला कार्यालय का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है. आकाश ने गुम्बर पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपील की है कि भ्रष्टाचारी नेताओं को पार्टी से बाहर किया जाए.
वहीं, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं. जिला अध्यक्ष ने भावुक होते हुए कहा, “मैं भगवान शिव को मानने वाला हूं. आकाश मेरे साथ भगवान शिव के दरबार में चलें और एक लोटा जल चढ़ाकर अपने परिवार के साथ कहें कि जो आरोप वो मुझ पर लगा रहे हैं, वो सही हैं.”
घटना से शहर में कांग्रेस के अंदर राजनीतिक हलचल
गुम्बर ने आगे कहा, “अगर आरोप सही हैं, तो मुझे सजा दी जाए. फांसी पर लटका दिया जाए. मुझे कोई एतराज नहीं है. मेरे माता-पिता नहीं हैं, मैं भगवान शिव और मां पार्वती को अपना मां-बाप मानता हूं. मुझे यकीन है कि मेरे साथ पूरी तरह इंसाफ होगा.” इस घटना से शहर में कांग्रेस के अंदर चर्चाएं जोरों पर हैं और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.
यह विवाद कांग्रेस पार्टी के लिए एक नई चुनौती बन सकता है. खासकर तब जब चुनावों की तैयारी चल रही है. फिलहाल, पुलिस या पार्टी स्तर पर कोई औपचारिक जांच की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन शहर के व्यापारी वर्ग में इस मामले को लेकर असंतोष व्याप्त है.