मुरादाबाद : धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर शैतान बन गया उसने एक कुत्ते को अपने साथियों की मदद से चौथी मंजिल पर से फेंक दिया इस बीच डॉग की मौत हो गई इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ धार पशु क्रूरता निवारण धारा-11 (PAC Act 1960 Section 11) एवं भारतीय दंड संहिता धारा 426 (IPC 429) के तहत एक दंडनीय अपराध है दर्ज कर लिया गया इस में डॉ व उसके साथियों को 5 वर्ष का कारावास भी हो सकती ये कार्यवहीं पीपुल फॉर एनिमल की प्रभारी करुणा शर्मा की तहरीर पर दर्ज कि गई है.
PFA की संस्थापिका पूर्व सांसद मेनका गांधी की पहल पर यह कार्रवाई हुई है. स्ट्रीट डॉग को स्थानीय लोगों ने दफना दिया था अब पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन को बढ़ाने के लिए पोस्टमार्टम भी कर सकती है.
थाना मझौला में नया मुरादाबाद सेक्टर 15-ए टॉवर की चौथी मंजिल पर 4 जनवरी को एक स्ट्रीट डॉग चढ़ गया था डॉ व उनके साथिया पर आरोप लगा कि वहीं के रहने वाले हिमांशु यादव, हेमापाल, अर्पित जैन और ऋषभ मिश्रा डॉग के पीछे-पीछे टावर की चौथी मंजिल पर पहुंच गए.
उसके बाद डॉग को गिरकर लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया उसके बाद नीचे फेंक दिया घटना के दौरान उसकी मौत हो गई . जैसे ही स्ट्रीट डॉग के गिरने और चीखने की आवाज वहीं के रहने वालीं पीपुल फॉर एनिमल की प्रभारी करुणा शर्मा ने सुनी.वह घर से बाहर निकाल कर उन्होंने विरोध किया घटना के बाद सभी लोग मौके से भाग गए.
करुणा शर्मा ने मझोला थाने में चारों के खिलाफ तहरीर दी. पूरा मामला पीएफए की संस्थापिका पूर्व सांसद मेनका गांधी तक भी पहुंच गया. उन्हीं की पहल पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
बता दें कि किसी भी जानवर को पत्थर,लात, डंडे से मारना-पीटना, उसे उसकी रहने की जगह से हटाना, भगाना ऐसा कोई भी काम करना, जिससे उसे कष्ट या पीड़ा पहुंचे, प्रताड़ित करना अथवा जान से मारना पशु क्रूरता निवारण धारा-11 (PAC Act 1960 Section 11) एवं भारतीय दंड संहिता धारा 426 (IPC 429) के तहत एक दंडनीय अपराध है. इसमें 5 वर्ष का कारावास हो सकता है.
मझौला इंस्पेक्टर ने जानकारी में बताया कि इस मामले में FIr को दर्ज कर लिया गया सभी आरोपियों की तलाश की जा रही साथी आसपास लगी सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया जाएगा जरूरत पड़ने पर डॉग का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा , डॉग के साथ हुई कुर्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.