उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुर्के पहनी महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसको एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक का नाम आदिल सैफी है. उसके पैर में गोली लगी है.
आदिल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ है. गिरफ्तारी के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे–लेटे कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि ‘माफ कर दो, फिर ऐसी गलती नहीं होगी.’
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 12 बजे चेकिंग चल रही थी, तभी आरोपी बाइक से आया. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिसवालों का कहना है कि आरोपी न केवल छेड़खानी में लिप्त था बल्कि उसके पास अवैध हथियार भी थे. इससे उसकी मंशा जाहिर होती है.
मालूम हो कि 3 अगस्त को एक बुर्कानशीं महिला जब सामान लेकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए आदिल ने उसे दबोच लिया. महिला के चिल्लाने पर वह भाग निकला. यह शर्मनाक हरकत कोठी वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें आदिल का चेहरा कैद हो गया था. इसी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. फिलहाल, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.