Vayam Bharat

मुरादाबाद मॉब लिंचिंग: सपा सांसद ने कहा, ‘पीड़ित परिवार को दिलाएंगे इंसाफ

 

Advertisement

मुरादाबाद :  सपा सांसद रुचि वीरा ने शाहेदीन हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगे जो आरोपी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी इसको लेकर वह उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस घटना को लेकर बात की जाएगी.

पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गौ हत्याएं की घटनाएं ठीक नहीं अभी तो यह भी नहीं पता कि गौ हत्या करी किसने हैं कानून को हाथ में लेने का किसी को भी हक नहीं एक आदमी को बहुत सारे लोग मिलकर मार दें यह कहां का इंसाफ है अगर अपराधी है तो पुलिस को सूचना देना चाहिए थी कोर्ट किस लिए हैं.

शाहेदीन को पीट पीट कर मार दिया गया ऐसे इंसानियत खत्म हो रही है बार-बार मोब्लिंचिंग की घटनाओं से देश की तोहीन हो रही है भी बदनामी हो रही है मृतक शाहेदीन की पत्नी रिजवाना से भी उन्होंने मुलाकात की रिजवाना ने रो रो कर अपने पति के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.उन्होंने कहा है कि उनके पति बेगुनाह थे उन पर जो आरोप लगा वह गलत है, मेरे पति को हत्यारे ने मौत की नींद सुला दिया मुझे उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही पत्नी ने कहा आज 6 दिन पूरे हो गए अभी तक मेरे पति की हत्यारे नहीं पकड़े गए.

यह इंसाफ है, वीडियो में सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस चेहरे नहीं पहचान पा रही है क्योंकि उनकी आंखों पर चश्मा लगा है.

मुरादाबाद के मंडी समिति परिसर में गोकशी की घटना के बाद मौके से पकड़ कर शाहेदीन नामक व्यक्ति की पिटाई की गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गंभीर चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है हालांकि शाहदीन पहले से ही बीमार चल रहा था जिस वजह से उसकी हालत काफी खराब चल रही थी घटना वाली रात भी शायद दिन घटना पर कैसे पहुंचा यह अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

लेकिन वीडियो में उसे पर गोकशी करने का गंभीर आरोप लगा और कुछ संगठन के लोगों ने उसे के साथ पिटाई कर दी इस घटना में गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया परिवार के लोगों भी अब हथियारों को फांसी दी जाने की मांग करने लगे हैं.

मृतक के भाई शहजाद कुरैशी ने कहा की घटना के बाद पुलिस ने उनके साथ देते हुए कहा था कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इसको लेकर टीम छ कार्रवाई कर रही हैं लेकिन जैसे-जैसे समय निकल रहा है उसी तरह मामला भी ठंडा होता जा रहा है.

मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र गोकशी के आरोप में 37 साल के शाहेदीन की निजी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई मृतक के परिवार को उम्मीद है कि उनके साथ इंसाफ होगा, मृतक के भाई ने कहा कि देश में कानून इस वक्त ऐसा है कि लोग अपने हाथों में खुद कानून ले रहे हैं,मंडी समिति परिसर में 29 दिसंबर की रात के अलावा तीन बार पहले भी गोकशी की घटनाएं हो चुकी हैं.

पिछले साल जुलाई माह में गोकशी की घटना हुई थी.इसके अलावा 2021 में 22 दिन के अंतराल में दो बार पशुओं के अवशेष मिले थे.लोगों के हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया था, अब पुलिस उन आरोपियों से भी पूछताछ करेगी। उनसे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन्हें किसी ने यहां बुलाया था या फिर वह खुद ही आए थे.

पीड़ित परिवार ने सपा सांसद रुचि वीरा से कहा कि आदेश मुसलमान के नाम पर मर जा रहा है इस मुद्दे को सदन में उठाने की मांग की है साथी पीड़ित परिवार ने वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों के नाम की सूची पुलिस को देने की बात भी कही है उन्होंने कहा है कि जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं इन्होंने ही सादिन को मौत की नींद सुलाया है फिलहाल इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस हर पहलू पर घटना की पड़ताल कर रही घटना को लेकर कड़ी से कड़ी मिलने की कोशिश कर रही है जिस कातिलों तक पहुंचा जा सके.

Advertisements