मुरादाबाद: पड़ोसी ने मासूम पर छोड़ा कुत्ता… डॉग ने पैर में काटा, पिता बचाने गया तो दी ये धमकी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में कुत्ते के काटने की एक गंभीर घटना सामने आई है. पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में दी गई शिकायत के अनुसार यह घटना 28 अगस्त की सुबह करीब सात बजे की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह समाजवादी लोहिया आवास कॉलोनी में अपनी कार साफ कर रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले राकेश शर्मा अपने पालतू कुत्ते को घुमाते हुए वहां आ गए.

Advertisement1

आरोप है कि राकेश शर्मा ने जानबूझकर अपने कुत्ते को शिकायतकर्ता के बेटे पर छोड़ दिया, जिसके बाद कुत्ते ने बच्चे के पैर में काट लिया. घटना के दौरान जब पीड़ित ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो राकेश शर्मा ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी कि तुम्हें भी कुत्ते से कटवा दूंगा. पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी राकेश शर्मा उनके परिवार को कुत्ते से डराने और कटवाने की कोशिश कर चुके हैं.

आरोपी के खिलाफ इन धाराओं मामला दर्ज

बच्चे का नाम प्रतीक है. इस घटना के बाद घायल प्रतीक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित द्वारा मामले की लिखित शिकायत थाने में दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 291, 115(2) और 351(2) के तहत मामला पंजीकृत करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

 

पुलिस अधिकारियों का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और पीड़ित को हर संभव कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पालतू या आवारा कुत्तों को बिना नियंत्रण के छोड़ना किसी भी समय गंभीर हादसे को जन्म दे सकता है. वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisements
Advertisement