Left Banner
Right Banner

मुरादाबाद: नवजात को थैले में बंद कर फेंका, किसान ने बचाई मासूम की जान!

मुरादाबाद: इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने नवजात शिशु को थैले में बंद कर फेंका धान के खेत में किसान ने बचाई जान

मुरादाबाद बिलारी थाना क्षेत्र में बिचौला कुंदरकी ग्राम में एक नवजात को किसी ने थैले में बंद करके धान के खेत में फेंक दिया.खेत मालिक ने बच्चे को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ पैर नीले पड़ चुके थे.

ग्रामीण ने नवजात को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं. नवजात को जन्म देने वाली मां और उसके खेत में फेंकने वाले के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी में ग्रामीण कृपाल ने बताया कि उसके धान के खेत में एक थैला पड़ा था.

उन्होंने जेसे ही थैला खोलकर देखा। तो थैले के अंदर एक नवजात था। जिसकी सांसें चल रही थीं.थैले में बंद होने की वजह से उसके हाथ पैर नीले पड़ चुके थे.कृपाल ने बताया कि नवजात के हाथ पैर एकदम नीले पड़ चुके थे.

शायद थैले का मुंह बंद होने की वजह से उसका दम घुट रहा था. थैले का मुंह बंद करके उसे फेंकने वाले का भी शायद यही इरादा रहा होगा कि किसी तरह दम घुटकर नवजात की मौत हो जाए. कृपाल ने बताया कि नवजात की हालत देखते ही वो तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा है फिलहाल नवजात की जान बचाने वाले कृपाल ने नवजात के मिलने की सूचना पुलिस को भी दी है.

बता दे की अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि ये नवजात किसका है और किसने उसे धान के खेत में फेंका है बताया जा रहा है कि बिलारी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement