Vayam Bharat

मुरादाबाद: नमाज को लेकर एक ही समुदाय के लोग आमने-सामने, दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर फैलाई दहशत

मुरादाबाद:  नमाज पढ़ने को लेकर दबंगों ने जमकर दहशत फैलाई है. गांव के अंदर दबंगों ने खुले आम फायरिंग की है. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के मुताबिक दबंगों ने आपसी समझौते के लिए गांव में पंचायत बैठाई. लेकिन बात नहीं बनी तो विपक्षी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो में साफ देखा जा रहा है की दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने किस तरीके से रोड पर फायरिंग की है. थाना कटघर के पंडित नगला सिरसा इनायतपुर इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. दो बाइक सवार हमलावरों ने एक विवाद के बाद तमंचों से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. फायरिंग की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.

Advertisement


पुलिस के अनुसार पीड़ित शारूख और उसका भाई रोजमर्रा की तरह काम पर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी. जब दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी वहां से चले गए. कुछ देर बाद आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. शारूख ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई. गांव के शाने आलम ने बीचबचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी फायर कर दिया. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। फायरिंग की पूरी घटना एक घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

फुटेज में हमलावर खुलेआम तमंचे लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने फुटेज को साक्ष्य के रूप में एकत्र कर लिया है. पीड़ित शारूख ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से कुछ आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

Sp सिटी रणविजय कुमार ने बताया कि एक ही समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ने को लेकर टकराव हुआ है .दबंगों ने फायरिंग का इलाके में दर्शन फैलाई है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कटघर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। सभी आरोपी घर से फरार हो गया हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Advertisements