मुरादाबाद : मुस्लिम तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है हिंदू संगठनों ने तबला वादक अहमद की प्रतिमा को लेकर हंगामा किया था उसके बाद कई पन्नी से ढक दिया था.
यह प्रतिमा शहर के बीच चौराहे पर लगाई गई है, विरोध के दौरान संगठन के पदाधिकारी ने काली पन्नी से ढक दिया है. इसे लेकर मुरादाबाद के भाजपाई महापौर विनोद अग्रवाल हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग के तहत करीब 10 दिन पहले ही कांठ रोड पर अकबर किले के सामने तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा लगवाई गई थी.इस चौराहे का नाम अहमद जान चौक कर दिया गया.इसे लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों में उबाल है.
इनका गुस्सा नगर निगम के खिलाफ फूट रहा है.गुरुवार को यानी इस प्रतिमा का अनावरण होना था लेकिन उसके पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया और प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने काली पन्नी से ढक दिया.
इस मामले में मेयर विनोद अग्रवाल ने मीडिया में अपना बयान दिया है कि ‘तबला वादक अहमद जान थिरकवा की प्रतिमा से मेरा कोई लेना देना नहीं है.कांठ रोड पर अकबर किले के सामने ये प्रतिमा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग के तहत लगवाई गई है.इसमें मेरा और नगर निगम का कोई रोल नहीं. कमिश्नर मुरादाबाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के CEO हैं.अहमद जान की प्रतिमा लगवाए जाने का निर्णय भी उन्हीं का है.
इस मामले में स्मार्ट सिटी के ऑफिस मैनेजर संदीप नौटियाल की ने प्रतिमा के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है संदीप ने अपने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है नगर आयुक्त को धमकाया गया कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया F.I.R के मुताबिक शिक्षक अरविंद चौधरी और रामगंगा विहार वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कट्टा को नामजद किया गया है.हालांकि इस मामले में अरविंद, अजय से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ है.
मुरादाबाद थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है प्रोजेक्ट मैनेजर की तरफ से FiR दर्ज कराई गई है जाट चल रही है जांच में जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.