Vayam Bharat

मुरादाबाद: कोचिंग जाते वक्त छात्र हुआ लापता, पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया…

लापता हुआ बेटा मां पिता के साथ फोटो बेटा

यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं, यूपी पुलिस पर समय-समय पर लापरवाही के आरोप के चलते सस्पेंड से लेकर कुर्सी तक गवना पड़ती है, लेकिन यूपी के मुरादाबाद पुलिस ने एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है यह ऑपरेशन मुस्कान था चुनौती से काम नहीं था.

मुरादाबाद कोचिंग जाते समय नशेड़ियों के झुंड से बचने के लिए 11 साल का छात्र डर की वजह से ट्रेन में चढ़ गया अचानक ट्रेन चल पड़ी और वह सहारनपुर पहुंच गई बच्चों के लापता हो जाने का शोर मच गया. परिवार के लोगों ने कप्तान ऑफिस में बच्चों की बरामदेगी को लेकर फरियाद कर दी एक मां की ममता को देखकर मुरादाबाद ssp सतपाल अंतिल ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए परिवार को भरोसा दिया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. सर्च ऑपरेशन के लिए टीमों को रात भर सर्च ऑपरेशन के लिए लगा दिया. एसएसपी खुद सुबह तड़के 5 बजे तक इस आपरेशन की मॉनीटरिंग करते रहे देखे गए बच्चे की लोकेशन मिलने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली. इस दौरान पुलिस ने मुरादाबाद से लेकर सहारनपुर तक 400 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला. बच्चा मिलने के बाद मां ने कहा-मेरे लिए तो मुरादाबाद पुलिस भगवान के रूप में प्रकट हुई थी. मेरे बच्चे को सही सलामत लौटा दिया.

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार गणेशनगर कुंदनपुर निवासी एक फैक्ट्री कर्मी नृपेंद्र का 11 साल का बेटा नक्श उर्फ सोना बुधवार दोपहर 3 बजे से लापता था. बच्चा रोजाना की तरह घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला था. नक्श रामलीला मैदान के पास एक शिक्षक के घर दोपहर में रोजाना 3 बजे ट्यूशन पढ़ने जाता था. जब शाम को 6 बजे तक भी बच्चा घर नहीं आया तो पुलिस तक मामला पहुंचा। छात्र नक्श ने पुलिस को बताया कि वह नशेड़ियों के झुंड के वजह से वह ट्रेन में चढ़ गया था नशेड़ी उसे बुला रहे थे उनके ख्वाब के चलते वह ट्रेन में चढ़ गया और ट्रेन अचानक चल पड़ी उसे उतारने का मौका नहीं मिला और वह सीधे सहारनपुर प्लेटफार्म पर रोटी एक व्यक्ति ने उसे देख लिया था वह अपने साथ अपने घर लेकर और रात भर उसे अपने पास रखा और सुबह होने का इंतजार कर तब तक पुलिस को करंट लोकेशन मिल चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया.

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने एसओजी और सर्विलांस सेल को भी बच्चे की तलाश में लगा दिया, इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बच्चे के घर से लेकर रेलवे स्टेशन तक लगे सभी कैमरों को फुटेज चेक कराई. देर रात पुलिस को स्टेशन पर लगे एक कैमरे की फुटेज में बच्चा नजर आया। बच्चा कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर टहलता रहा। इसके बाद वो स्टेशन पर आई जननायक एक्सप्रेस में सवार हो गया.

एसएसपी सतपाल अंतिल ने रात में करीब 3 बजे अधीनस्थों की एक मीटिंग कॉल की। इसके बाद 10 टीमों को इस रूट के स्टेशनों पर संपर्क करके बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा. तड़के करीब 4 बजे पता चला कि, बच्चे को सहारनपुर स्टेशन पर देखा गया था. उसके साथ एक आदमी भी था. इसी दौरान परिजनों के पास एक कॉल आई। लेकिन बात होने से पहले ही फोन स्विच ऑफ हो गया। इससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गई.

पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर को सर्विलांस पर लिया। लेकिन नंबर बंद था। इस बीच मुरादाबाद पुलिस की टीमें सहारनपुर पहुंच चुकी थीं। वहां एक कैमरे की फुटेज में बच्चा एक आदमी के साथ जाता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उस पूरे इलाके के कैमरों को फिल्टर करना शुरू कर दिया। इसी बीच कॉल करने वाला नंबर ऑन हुआ तो पुलिस ने तुरंत उसे डॉयल किया, कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि वो झज्जर का रहने वाला है, उसने कहा कि बच्चा उसके साथ है और उसके गांव में है.

युवक ने बताया कि वो मुरादाबाद में ही रहकर नौकरी करता है। तीन दिन की छुट्टी पर जन नायक एक्सप्रेस से अपने घर आ रहा था। इसी बीच उसकी नजर ट्रेन में अकेले गुमसुम बैठे बच्चे पर पड़ी. उसने बच्चे से उसके घर वालों का नंबर पता करके कॉल की, लेकिन तभी उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद उसने घर जाकर फोन चार्ज करके उसे ऑन किया.

पुलिस ने बच्चे से भी बात की और उसके परिजनों की बात कराई. वीडियो कॉल पर बच्चे को देख लेने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. एसएसपी सतपाल अंतिल भी तड़के 5 बजे बच्चे के सकुशल होने की सूचना मिलने के बाद ही अपने ऑफिस से उठे. पुलिस टीम को बच्चे के पिता के साथ रोहतक रवाना किया गया. जहां से पुलिस बच्चे को लेकर मुरादाबाद वापस आ चुकी है.

Advertisement
Advertisements