Vayam Bharat

मुरादाबाद: फेसबुक पर दोस्ती कर आरोपी ने बनाए संबंध, आरोपी के खिलाफ F.I.R. दर्ज

Uttar Pradesh: मुरादाबाद जिंदगी में इंटरनेट एक हिस्सा बन गया है, लोग इसका गलत तरीका से इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें भोले वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है, या फिर उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाकर उनका यौन शोषण किया जाता है. ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद इलाके का है, युवती को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना भारी पड़ गया है, आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि, उसे लगातार अलग अलग जगह पर होटल में मिलता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, युवती ने आरोप लगाया शादी को लेकर जब उसे कहते थे तो कहता था कि, मैं सुसाइड कर लूंगा तुझे तेरे परिवार को फंसा दूंगा. इस मामले में पड़ता ने आईजी मुनिराज जी से मामले की शिकायत की है, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर युवक और युवती के बीच हुए विवाद का मामला पुलिस तक पहुंचा. इस मामले में अमरोहा कोतवाली क्षेत्र कि, रहने वाली युवती ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि, फेसबुक पर करीब दो साल पहले उसका संपर्क रामपुर के गांव रसूलपुर निवासी आमिर अहमद से हुआ था. बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ी तो आरोपी आमिर ने पीड़िता को विश्वास में लेकर अपने पास बुला लिया. बाद में उसे नैनीताल, उत्तराखंड, राजस्थान ले जाकर उसके साथ शोषण करता था इतना ही नहीं रामपुर में अपने दोस्त के घर भी साथ ले गया.

पीड़िता का कहना है कि, आरोपी ने एक दिन उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. उसने विरोध किया तो कहने लगा कि, वो शादी कर लेगा. लेकिन इसके बाद यह कहकर ब्लैकमेल करने लगा कि, वह उससे शादी करना चाहता है और वह शादी नहीं करोगी तो आत्महत्या करके तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को फंसवा दूंगा. पीड़िता के मुताबिक वो आरोपी की इस धमकी से डर गई और उसने पुलिस में शिकायत नहीं की.

पीड़िता का कहना है कि, इसके बाद आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी के लिए कुछ रुपयों की जरूरत बताकर वो उससे 50 हजार रुपए भी ऐंठ चुका है. पीड़िता का कहना है कि 7 दिसंबर को आमिर अहमद ने कॉल करके उसे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बुलाया. आमिर ने कहा कि मुरादाबाद आ जाओ फिर नैनीताल चलेंगे. पीड़िता 7 दिसंबर को दोपहर एक बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां आमिर अहमद ने उससे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी.

इस पर पीड़िता ने डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली. कोतवाली पुलिस आमिर को पकड़ कर ले गई. पीड़िता के अनुसार उस घटना के अगले ही दिन नादिल और एक अन्य व्यक्ति उसके घर आए और फैसला करने के लिए दबाव बनाने लगे. धमकी दी कि यदि फैसला नहीं करोगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.

पीड़िता ने डीआईजी से इंसाफ के लिए उनके दरबार में पहुंची है उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किया. इस मामले में पुलिस ने आमिर, उसके भाई रईस, नादिल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है. फिर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं वह सफेद पोस शरण में पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisements