Uttar Pradesh: मुरादाबाद में वक्फ संपत्तियों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है, इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी बोर्ड का दवा की 8000 से अधिक संपत्तियों पर संशोधित वक्फ अधिनियम के तहत इन संपत्तियों की निगरानी और विवाद निपटान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, फिलहाल सबकी का सत्यापन कराया जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि, बरसों पुरानी वक्फ की संपत्तियों पर कब्जे माफियाओं में खलबली दिख रही है, जिले की सभी तहसीलों से इसका बुरा जूता जा रहा है इसको लेकर बाकायदा टीम में तैयार कर दी गई है.
शासन के निर्देश मिलने के बाद जिले में वक्फ की संपत्तियों का सत्यापन कर लिया गया है. इस संबंध में एसडीएम व तहसीलदारों के साथ बैठक की गई. प्रशासन के रिकॉर्ड में वक्फ की 1600 संपत्तियां मुरादाबाद में हैं, जबकि वक्फ बोर्ड का दावा 8000 से ज्यादा संपत्तियों पर है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. फिलहाल प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई या आगे की जांच नहीं की जा रही है, शासन को अभी सिर्फ जानकारी भेजी जा रही है. 8000 संपत्तियों में कुछ ऐसी भी हैं जो एक परिसर में हैं लेकिन उन्हें अलग-अलग दर्शाया गया है. वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के बाद अब बड़ा असर इन संपत्तियों पर देखनेे को मिल सकता है.
इसको लेकर जिला स्तर पर भी अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, कुछ संपत्तियां पर विवाद चल रहा है, जिनके निस्तारण के लिए अधिकारी जुट गए हैं. मुरादाबाद में संपत्तियां सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड में बंटी हुई हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक यह संपत्तियां हैं. इनमें कृषि भूमि, आवास, दुकान, स्कूल और मदरसे संचालित हो रहे हैं. मुरादाबाद में तमाम संपत्तियां ऐसी भी हैं, जिन पर विवाद चल रहा है. जिला प्रशासन विवादों के निपटारे का काम कर रहा है.
वक्फ की संपत्तियों में विवाद के मामले सिर्फ मुरादाबाद नहीं पूरे मंडल में हैं. संभल के गुमसानी गांव के महादेव मंदिर को वक्फ में दर्शाया गया है. यह मंदिर 1.47 हेक्टेयर में फैला हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि, मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर है.
हालांकि इस मामले में निर्णय क्या रहा, इसकी जानकारी प्रशासन ने साझा नहीं की है. पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक मंदिर सहित 6.5 एकड़ जमीन को हड़पकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई थी. एसडीएम कोर्ट में पूर्व विधायक मेजर जेपी सिंह ने दस्तावेज उपलब्ध कराए थे.
डीएम अनुज सिंह ने कहा है कि, जिला की सभी तहसीलों से वक्फ की संपत्तियों का आंकड़ा जुटाकर शासन को भेजा जा रहा है. प्रशासन के पास गजट में वक्फ की लगभग 1600 संपत्तियां हैं. वक्फ बोर्ड के वामसी पोर्टल के मुताबिक मुरादाबाद में 8000 से ज्यादा संपत्तियां हैं.
मुरादाबाद: वक्फ संपत्तियों का सत्यापन शुरू, जिले के सभी प्रशासनिक अफसर को दिए गए निर्देश…
Advertisement
Advertisements