रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. लद्दाख में फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसी बीच मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग हो गई. ऐसे में यूनिट के 100 से ज्यादा मेंबर्स को लेह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना से पहले लगभग 600 लोगों ने वहां खाना खाया था. इस हादसे के बाद ‘धुरंधर’ की शूटिंग में रुक गई है.
फिल्म यूनिट के कर्मचारी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, तभी उनमें से कई को अचानक पेट में तेज दर्द, उल्टी और सिरदर्द होने लगा. उन्हें तुरंत लेह के सजल नर्बू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि यह सामूहिक फूड पॉइजनिंग का मामला है.
100 से ज्यादा मेंबर्स अस्पताल में भर्ती
‘धुरंधर’ के सेट पर हुए इस मामले की पुष्टी करते हुए अधिकारियों ने सोमवार को कहा- ‘रविवार देर शाम फूड पॉइजनिंग के संदिग्ध मामले के बाद लेह में एक बॉलीवुड फिल्म क्रू के 100 से ज्यादा मेंबर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कारण का पता लगाने के लिए डिटेल एनालिसिस के लिए खाने के सैंपल लिए गए हैं.’
सभी मरीजों की हालत स्थिर
एक सीनियर डॉक्टर ने कहा -‘हमने मरीजों की भीड़ को प्रभावी ढंग से काबू किया. पुलिस ने भी भीड़भाड़ वाले इमरजेंसी वार्ड को काबू करने और अफरा-तफरी को रोकने के लिए कदम उठाया.’ डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. बाकी क्रू की स्थिति और फूड सिक्योरिटी टेस्ट के रिजल्ट्स के बारे में और जानकारी का इंतजार है.
‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
फिल्म ‘धुरंधर’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह पिछले कुछ हफ्तों से फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों के साथ सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी सहायक भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्समें रिलीज होगी.