बिहार में 11 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन..

बिहार टेक्निकल सर्विसेज कमीशन यानी बीटीएससी (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11 हजार 389 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bstc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई प्रोसेस 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है. इसकी अंतिम तिथि 23 मई 2025 निर्धारित की गई है.

Advertisement

वहीं, एप्लिकेशन फीस जमा करने की भी आखिरी तारीख 23 मई ही है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 11389 पदों में से 3134 पद अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लिए हैं, जबकि 784 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, 2853 पद स्केच्यूल्ड कास्ट (SC) के लिए, 121 पद स्केच्यूल्ड ट्राइब (ST) के लिए,3117 पज अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए, 933 पद पिछड़ा वर्ग के लिए और 447 पद पिछड़ा वर्ग की महिला कैंडिडेटों के लिए रिजर्व किए गए हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?

कैंडिडेट के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) कोर्स का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट का बिहार राज्य नर्सिंग काउंसिल, पटना में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. अगर किसी कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उसका एप्लिकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उम्र सीमा क्या है?

इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित की गई है. यह उम्र सीमा सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए लागू है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और पिछड़ा वर्ग (BC) से आने वाले कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपये रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) कैंडिडेटों के लिए फीस 150 रुपये निर्धारित किया गया है. कैंडिडेट फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

 ऐसे करें आवेदन

  • अप्लाई करने के लिए bstc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर स्टाफ नर्स भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आगे बढ़ें.
  • लॉगिन करें और जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

 क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में रिटेन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस दोनों शामिल हैं. लिखित परीक्षा में 75 अंक दिए जाएंगे, जबकि वर्क एक्सपीरियंस के लिए 25 अंक निर्धारित हैं. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 2 घंटे की होगी.

Advertisements