गाजीपुर में 120 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित, पिछले 4 घंटे में 1 सेंटीमीटर घटा पानी

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर जनपद में गंगा पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है स्थिति यह हो गई है की गंगा खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है मौजूदा समय की बात करें तो गंगा के बढ़ते जलस्तर से जनपद के पांच तहसीलों के करीब 120 गांव से ऊपर पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं.

 

 

ऐसे में अब गंगा ग्रामीण इलाकों के साथ ही अब शहरी इलाकों के तटवर्ती इलाकों में भी अपना जगह बनाना शुरू कर दिया है गाजीपुर शहर के कई इलाकों में भी गंगा का पानी अब घुस चुका है जिसके चलते अब शहरी इलाका भी प्रभावित होता नजर आ रहा है गाजीपुर का पोस्ता घाट ,स्टीमर घाट का इलाका के साथ ही शास्त्री नगर बंधवा इलाका में भी नाले के माध्यम से पानी घुस गया है और सबसे हैरानी की बात यह है कि अब गाजीपुर जनपद के जिलाधिकारी भी बाढ़ पीड़ितों में कुछ घंटे में शुमार होने वाले हैं क्योंकि जिला अधिकारी के आवास में भी बगल से बहने वाले नाले का पानी अब घुसना आरंभ कर दिया है जो तस्वीरों में भी साफ़ देखा जा सकता है.

 

 

वही गंगा के जलस्तर पर अपर जिला अधिकारी और आपदा प्रबंधन दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सुबह गंगा 64.690 मी रहा है लेकिन पिछले 4 घंटे में गंगा का जलस्तर 64.680 तक हो गया है यानी कि पिछले 4 घंटा में 1 सेंटीमीटर गंगा का जल घटा है साथ ही उन्होंने बताया कि गाजीपुर जनपद के सैकड़ो गांव पूरी तरह से प्रभावित है और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा निगरानी रखी गई है जगह-जगह बाढ़ चौकिया अवसर वाले भी बना दिए गए हैं.

 

इस दौरान उन्होंने यही बताया कि गंगा अब ग्रामीण इलाकों के साथ ही साथ अब शहरी इलाकों में भी घोषणा आरंभ कर दिया है लेकिन राहत की बात यह है की गंगा अब स्थिर हो चुकी है और अगले 1 से 2 दिनों में गंगा का जलस्तर कम होने की उम्मीद जताई जा रही है इस दौरान उन्होंने बताया कि रिहंद बात का जो पानी खोला गया है उसका असर गाजीपुर जिले में नहीं होगा क्योंकि वह सोन नदी होते हुए पटना बिहार की तरफ चल जाएगा.

 

 

वही बात करें वाराणसी के रामनगर के जहां का पीपा पुल एक दिन पूर्व बह गया था जो वाराणसी होते हुए गाजीपुर पर के सैदपुर में रात करीब 1:30 बजे पहुंचा था जिसको लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया था लेकिन उसके बाद वह पीपा का पुल कहां गया अभी तक पता नहीं चल पाया है उम्मीद जताई जा रही है कि पीपा का पुल फट जाने के कारण कहीं भी पानी से भरकर कहीं डूब चुका होगा.

 

गंगा का बढ़ता हुआ जलस्तर से मोहम्मदाबाद तहसील के सीआईडी गांव भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है यहां के आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है और किसने की पूरी खेती जलमग्न हो चुकी है किसान अब जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कर चुके हैं ऐसे में वह मीडिया के माध्यम से ही अपनी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचाना चाहते हैं वहीं रेवतीपुर इलाके में भी पानी पिछले कई दिनों से घुसा हुआ है जिसके चलते किसानों के साथ ही पशुपालक भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

Advertisements