अल्मोड़ा : खेती को नुकसान से बचाने और बंदरों की तेजी से बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए अल्मोड़ा में वन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर बंदरों का बधियाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक अल्मोड़ा के रेस्क्यू सेंटर में 2,000 से अधिक बंदरों का बधियाकरण किया जा चुका है.
इस अभियान के तहत अल्मोड़ा वन प्रभाग, सिविल सोयम अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ वन प्रभाग क्षेत्रों से बंदरों को पकड़कर अल्मोड़ा के रेस्क्यू सेंटर लाया जा रहा है. जहां उनका बधियाकरण किया जा रहा है. सिविल सोयम वन प्रभाग के डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी मार्च तक इस प्रक्रिया को जारी रखने की योजना है.
ताकि बंदरों की आबादी पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके और किसानों को उनकी फसलों के नुकसान से राहत मिल सके। बधियाकरण के बाद इन बंदरों को फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.वन विभाग के इस कदम से न सिर्फ अल्मोड़ा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के किसानों को भी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बंदरों की बढ़ती संख्या से उनकी फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था.