Vayam Bharat

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों लोग कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं. अकेले तोरवा थाना क्षेत्र में 8 मासूमों सहित करीब 40 से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर है. इन बच्चों का सिम्स अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में भी इलाज चल रहा है.

Advertisement

बिलासपुर में बढ़ रहे डॉग बाइट केस: सिम्स के अधीक्षक डॉ. एसके नायक ने बताया कि सीजनल रूप से डॉग बाइट के केस आते हैं. वर्तमान समय में भी हर उम्र के लोग अपना इलाज कराने पहुंचे हैं. सिम्स में एंटी रेबीज के इंजेक्शन और दूसरी जरूरी दवाइयां मौजूद हैं.

बिलासपुर के कई इलाकों में कुत्तों का आतंक: तोरवा के साथ ही देवरीखुर्द, लालखदान, सफेद खदान जैसे इलाकों में पागल कुत्ते के कारण दहशत का माहौल है. आवारा कुत्तों ने बच्चों के हाथ, पैर और सिर में काट लिया है. यही वजह है कि बच्चों की हालत गंभीर है.

बिलासपुर नगर निगम शिकायत के बाद हरकत में आया: लोगों की लगातार शिकायत के बाद अब बिलासपुर नगर निगम हरकत में आया है. निगम अब रेस्क्यू अभियान चला रहा है. पूरे शहर के आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में शिफ्ट किया जा रहा है.

Advertisements