कोरबा में 400 से अधिक चूड़े जब्त: पुलिस को हथियार के रूप में इस्तेमाल होने का शक, टीआई के निर्देश पर की गई कार्रवाई

कोरबा: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान क्षेत्र में संभावित उपद्रव और झगड़ों को रोकने के लिए कटघोरा पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत संदिग्ध और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त युवाओं की तलाशी ली गई और उनके पास से मारपीट में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे चूड़ा (स्टील कड़ा) और पंचिंग रिंग जब्त की गई.

मारपीट में करते है इस्तेमाल

पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल लगभग 400 से अधिक युवाओं से चूड़ा और पंचिंग रिंग जब्त किए. ये वस्तुएं अक्सर आपसी विवाद या झगड़ों में उपयोग की जाती हैं, जिससे गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है. पुलिस के अनुसार, कई मौकों पर देखा गया है कि विसर्जन या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ युवक चूड़ा या पंचिंग रिंग का इस्तेमाल कर मारपीट करते हैं, जिससे माहौल बिगड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे.

पुलिस ने दी समझाइश, नहीं की कठोर कार्रवाई

इस अभियान के दौरान पुलिस ने पकड़े गए युवाओं को सख्त चेतावनी और समझाइश देकर छोड़ा, ताकि वे आगे से ऐसा कृत्य न करें. साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की.

कटघोरा पुलिस का विशेष अभियान सराहनीय

कटघोरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से गणेश विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजनों में शांति व्यवस्था बनी रहती है और अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है.

Advertisements
Advertisement