Vayam Bharat

दिल्ली में आपसी रंजिश में 60 राउंड से ज्यादा फायरिंग, बालकनी में खड़ी लड़की को लगी गोली

देश की राजधानी दिल्ली शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में 2 गुटों में भिड़ंत के बाद जमकर गोलीबारी हुई. यह घटना वेलकम इलाके के जेड ब्लॉक में हुई जहां अंधाधुंध फायरिंग से लोग दहशत में आ गए.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 60 राउंड गोलियां चली. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के दौरान घर की बालकनी में खड़ी करीब 22 साल की एक लड़की के सीने में गोली लगी है.

रिपोर्ट के मुताबिक गोलाबारी की यह घटना आपसी रंजिश की वजह से हुई है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की जा रही है. आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

अधिकारियों ने क्या कहा ?

वहीं इस वारदात को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बयान में कहा कि करीब पौने बांच बजे जेड 2 राजा मार्केट इलाके में झगड़े और गोलीबारी के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. राजा मार्केट (वेलकम) जहां गली में खाली कारतूस मिले. पूछताछ करने पर पता चला कि इस गोलीबारी के दौरान एक लड़की जिसका नाम इफरा है वो घायल हो गई जिसे जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जींस के थोक विक्रेताओं के बीच पैसे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. क्राइम टीम मौके पर मौजूद है और एक खाली कारतूस, जिंदा कारतूस और धातु के टुकड़े सहित कुल 17 सामान मिले हैं जिन्हें जांच के लिए इकट्ठा किया गया है. उन्होंने कहा कि इस फायरिंग में शामिल कुछ आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

Advertisements