3 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कैश, 1 किलो चांदी, 32 ग्राम सोना; मंदिर में मिला इतना दान, गिनने वाले थक गए

कर्नाटक के एक मंदिर में 3,48,69,621 रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी दान की गई है. मंदिर कर्नाटक के रायचूर में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सौ से ज़्यादा पुजारी राघवेंद्र स्वामी मठ में दान की गई राशि की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 16वीं सदी के संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती मनाने के लिए लाखों भक्त मंदिर में आते हैं.

ये पूरा दान भक्तों की ओर से 30 दिनों में चढ़ाया गया है. पिछले साल, यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी बेंगलुरु में राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया था. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति अपनी बेटी और दामाद के साथ भी मठ में आए. परिवार को मंदिर में आरती करते हुए देखा गया.

 

 

Advertisements