मुरैना : पुलिस लाइन के शस्त्रागार से कारतूसों की चोरी को हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक इस चोरी का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है, क्योंकि पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह से चोरी होना गंभीर सवाल खड़े करता है.
जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कारतूसों के साथ-साथ एक आरक्षक की निजी राइफल भी उसी कमरे से गायब हो गई है.यह राइफल आरक्षक ने सुरक्षा के लिहाज से शस्त्रागार में रखी थी, लेकिन अब वह भी चोरी हो चुकी है.
पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है, लेकिन 12 दिन बाद भी न तो चोरी हुए कारतूसों का कोई पता चल पाया है और न ही गायब राइफल का.यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है.
चोरी की इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए अब सिरदर्द बन चुका है.सवाल यह है कि पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह से चोरी करने वाला आखिर कौन हो सकता है, और वह किस मकसद से कारतूस और राइफल ले गया.
पुलिस अब हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.देखना यह होगा कि मुरैना पुलिस कब तक इस चोरी का खुलासा कर पाती है.