मुरैना पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 22 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद…

मुरैना में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की 22 मोटरसाइकिलें बरामद की.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ और सीएसपी दीपाली चंदोरिया के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव और क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली कि दो शातिर चोर अंबाह बाईपास वेयरहाउस के पास चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने के लिए खड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे कड़ी पूछताछ की.

 

आरोपियों ने मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, धौलपुर, जयपुर सहित कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. दोनों आरोपियों ने पुलिस को करीब 22 मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी, जिन्हें उन्होंने गुड़ा चंबल के बीहड़ों में छिपा कर रखा था. पुलिस ने चोरों के निशानदेही पर इन मोटरसाइकिलों को जप्त किया. पकड़ी गई मोटरसाइकिलों की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं.

Advertisements