Vayam Bharat

मुरैना: तांत्रिक क्रिया से फैली दहशत, वीडियो वायरल, प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

मुरैना : जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुर इलाके में आधी रात को हो रही संदिग्ध तांत्रिक क्रियाओं ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisement

चौराहे पर एक व्यक्ति द्वारा की गई तंत्रिक क्रियाओं को पास में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया.सुबह होते ही जब सड़क पर तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल किए गए सामान दिखाई दिए, तो स्थानीय लोग भयभीत हो गए.

 

घटना के बाद से इलाके के लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं.पास के निवासियों ने अपने बच्चों को भी बाहर भेजना बंद कर दिया है.उनका मानना है कि इस तरह की तांत्रिक क्रियाएं उनके परिवार और क्षेत्र के लिए संकट खड़ा कर सकती हैं.

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस घटना की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाए.स्थानीय लोगों की मांग है कि उनके इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें.

क्योंकि तंत्र क्रियाओं से इलाके में रहने वाले लोगो का हो सकता है नुकसान ऐसा लोगो का मानना है.वही घटना का CCTV अब सोसल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति तंत्र क्रिया करता दिखाई दे रहा है.

Advertisements