Vayam Bharat

मुरैना : चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाकामी से बढ़ा खतरा

मुरैना: जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे शहरी ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रिठोरा कला थाना क्षेत्र का है, जहां एक सोलर एनर्जी प्लांट में चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 12 से सोलर प्लेट की चोरी कर ली. इनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

घटना के बाद प्लांट के ऑपरेटर ने रिठोर कला थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है और चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त रात के समय लगभग नदारद हो गई है, जिससे चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते कई महीनो में इस थाना इलाके में दर्जन चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अपनी कार्यप्रणाली सुधारने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की लापरवाही और चोरों के बढ़ते हौसले ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisements