मुरैना : फ्री में नहीं मिली शराब तो सेल्समैन के पिता को गोली मारकर फरार

मुरैना :  बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है
बदमाश कभी भी किसी भी वारदात को अनजान देने से अब नहीं चूक रहे हैं मुरैना के पोरसा इलाके में जब बदमाशों को फ्री में शराब नहीं मिली तो उन्होंने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया फ्री में शराब नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने सेल्समैन के पिता के पैर में गोली मार दी.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला मुरैना के पोरसा इलाके में दो बदमाश जेल से छूट कर आए थे और जब वह शराब लेने के लिए शराब की दुकान पर पहुंचे जहां फ्री में वह शराब मांगने लगे लेकिन उन्हें सेल्समैन ने फ्री में शराब नहीं दी जिस कारण बदमाशों का पर चढ़ गया और उन्होंने इसी बात का बदला लेने के लिए शराब बेच रहे सेल्समैन के साथ मारपीट की

मौके पर सेल्समैन की मारपीट होते देख उसके पिता जब वहां पहुंचे तो बदमाशों ने सेल्समैन के पिता को ही निशाना बना लिया और उसके पैर में गोली मार दी

यह बदमाश आदतन अपराधी है और आए दिन फायरिंग और गोली चलाने की घटनाएं करते हैं कुछ समय पूर्व पुलिस ने इनका पोरसा शहर में जुलूस भी निकाला था जिसके बाद में जेल भेजा गया था लेकिन जेल से निकलने के तुरंत बाद ही उन्होंने फिर एक घटना को अंजाम दे दिया इससे तो यही लगता है कि मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं वह पुलिस से भी खौफ नहीं खाते देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों तक पहुंचेगी और उनकी कब तक गिरफ्तारी की जाएगी.

 

Advertisements