मुरैना : पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रची साजिश, हत्या के बाद डैम में फेंकी लाश, पुलिस ने किया खुलासा

मुरैना : मुरैना पुलिस ने आज एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. 26 दिसंबर को थाना माता बसैया क्षेत्र के पगारा डैम में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस उसे युवक की पहचान करने में जुट गयी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक युवक का सरायछोला थाना क्षेत्र के लक्खा पुरा गांव का रहने वाला है. और इसकी 19 दिसंबर को गुमशुदा की दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस ने इस मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी.

 

आखिरकार यह बॉडी डेम तक कैसे पहुंची और जब पीएम रिपोर्ट आई तो डॉक्टर ने बताया कि मृतक युवक को पहले मारा गया उसके बाद डेम पानी में फेंक दिया गया. इसके बाद पुलिस का शक और भी गहरा हो गया पुलिस ने उन मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक युवक की पत्नी का किसी और युवक से संबंध है. पुलिस ने जबपर काम करना शुरू कर दिया. पत्नी के कॉल डिटेल खंगाले तो पता चला कि उसकी पत्नी एक अन्य युवक से बात करती है.

 

जब पुलिस ने उसे युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया. उसने अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और उसको पहले मारा और उसके बाद उसकी डेड बॉडी को छुपाने और पुलिस से बचने के लिए उन दोनों ने इस मृत युवक को पगारा डैम में फेंक दिया. पुलिस ने इस अंधे कत्ल को दो दिन में ही सुलझा लिया. मुरैना पुलिस ने जांच और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.

 

Advertisements
Advertisement