पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं. वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने बुधवार,14 अगस्त को जय शाह के हवाले से यह जानकारी दी.
39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को बॉलिंग कोच बनाने की बातें पहले से चल रही थीं. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी. दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं.
मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे. म्हाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए. ऐसे में BCCI ने साईराज बहुतुले को बतौर बॉलिंग कोच भेजा था.
BREAKING:
Morne Morkel appointed as the bowling coach of senior India men's team#BCCI #India #IndianCricketTeam pic.twitter.com/I6CqsmCrBX
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 14, 2024
अब मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. 19 सितंबर से शुरू हो रही यह सीरीज मोर्कल का पहला असाइनमेंट होगा. इसमें 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा.
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.