रायपुर में हत्या जैसे गंभीर अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन हत्या के वारदातों की खबरें सामने आती रहती हैं। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मां-बेटी का शव संदिग्ध हालात मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और उषा मनहरे (40) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके ही घर के भीतर पड़े मिले। हालांकि दोनों शवों पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं हैं। ऐसे मेंं पुलिस को शक है कि शायद दोनों की मौत कुछ खाने के कारण हुई होगी। लेकिन पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक हालात को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घर के भीतर मिले साक्ष्यों को जब्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। वहीं एक साथ घर में दो महिलाओं का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।