Vayam Bharat

काजीरंगा में जीप सफारी के दौरान गैंडे के सामने गिरीं मां-बेटी, बाल-बाल बची जान

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जीप सफारी के दौरान एक मां और बेटी गाड़ी से गिर गईं. इस दौरान उनके सामने दो गैंडे भी खड़े हुए थे. बड़ी मुश्किल से मां-बेटी की जान बच पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बगोरी वनक्षेत्र में जीप सफारी के दौरान एक मां-बेटी की जान मुश्किल से बच पाई. घटना उस समय हुई, जब पर्यटक जीप सफारी का आनंद ले रहे थे. डोंगा, राउमारी और भोलुकाजान इलाके के पास एक जीप तेज स्पीड से गुजर रही थी. इसी दौरान गाड़ी में बैठी एक किशोरी अचानक जीप से नीचे गिर गई. किशोरी को गिरते देख मां ने भी घबराहट में तुरंत जीप से छलांग लगा दी.

जहां गिरीं मां-बेटी, वहीं खड़े थे दो गैंडे

जहां ये घटना हुई, वहीं सामने दो गैंडे बेहद आक्रामक मूड में थे और पर्यटकों के वाहन की ओर बढ़ रहे थे. मां-बेटी को नीचे देखकर सभी लोग सहम गए, लेकिन दोनों ने साहस दिखाते हुए गैंडों से बचकर किसी तरह अपनी जान बचाई और वापस जीप में चढ़ने में सफल रहीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डरावना वीडियो

इस डरा देने वाले और रोमांचक घटना का वीडियो एक अन्य पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पर्यटकों को सफारी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

 

Advertisements