मां-बेटी को पेट में हुआ दर्द, हॉस्पिटल लेकर पहुंचा पिता… 6 साल की मासूम ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पेट दर्द के बाद एक साल की बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, शनिवार को मां और बेटी के पेट में एक साथ दर्द उठा था. परिजनों ने दोनों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया. यहीं बेटी की इलाज की दौरान मौत हो गई, जबकि मां का इलाज अब भी जारी है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है.

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र गांव बस्सी ब्लॉक में रहने वाली महिला सोनू चरण (35) और उनकी बेटी भारती (6) के पेट में शनिवार को अचानक तेज दर्द होने लगा. परिजन दोनों को लेकर तत्काल रामपुरा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भी जब बच्ची की हालत में सुधार नहीं आया तो उसे मनासा इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां इलाज के दौरान 6 साल की भारती ने दम तोड़ दिया, जबकि मां सोनू का नीमच के ही प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल बच्ची के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्ची के मौत की सूचना लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के बाद ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिरी बच्ची की मौत किन कारणों से हुई हैं.

गांव में पसरा सन्नाटा

बच्ची के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रही है. हर किसी के जहन में केवल एक ही सवाल है कि आखिरी मां-बेटी को एक साथ ऐसी गंभीर समस्या क्यों हुई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह मौत के कारणों के बारे में कुछ बता पाएगी.

Advertisements