मां-बेटी की घर में मिली अधजली लाश, मारकर जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के भदरा गांव में एक घर में मां और बेटी की अधजली लाश मिली है. जब गांव वालों को दोनों की मौत के बारे में पता चला तो सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. कसडोल पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार आज सुबह कसडोल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश उनके ही घर में पड़ी हुई है.जिसके बाद थाना प्रभारी रितेश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.

मां बेटी दोनों घर में अकेली रहती थीं

पुलिस ने बताया कि घर में मां और बेटी दोनों अकेली रहती थी. घर का लड़का बाहर रहता है. आज सुबह जब फोन किया तो किसी ने जवाब नहीं दिया. वहीं पड़ोसी को फोन कर इसकी जानकारी ली. वहीं फोन पर बात करवाने के लिए घर गया तो मां और बेटी की मौत के बारे में पता चला. पुलिस शव को बरामद कर लिया है. पुलिस वारदात को लेकर पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement