Vayam Bharat

लाश के साथ रह रही थीं मां-बेटी, पुलिस आई तो डांटते हुए बोलीं- वो सो रहा है, शोर मत करो

तारीख थी 21 जुलाई. जगह उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद इलाका. यहां ट्रांस हिंडन एरिया के एक फ्लैट से बदबू आ रही थी. पड़ोसियों ने उस घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. तब उन्होंने इस घर की मालकिन के भाई को सूचना दी जो कि दिल्ली के चावड़ी बाजार में रहता है. भाई वहां पहुंचा तो भी महिला ने दरवाजा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत पुलिस को बुलाया गया.

Advertisement

पुलिस ने आकर किसी तरह घर का दरवाजा खोला तो सभी दंग रह गए. कमरे के अंदर फर्श पर 14 साल के लड़के का शव पड़ा हुआ था. पुलिस जैसे ही शव के पास पहुंची को उसकी मां बोली- शोर मत करो, मेरा बेटा सो रहा है. बेटी ने भी कहा कि मेरे भाई को डिस्टर्ब मत करो. पुलिस महिला की बातें सुनकर हैरान रह गई. तब महिला के भाई प्रशांत जैन ने बताया- मेरी बहन कोमल के पति की 12 साल पहले मौत हो गई थी. तब से वो अपनी 22 साल की बेटी काव्या और 14 साल के बेटे तेजस के साथ अकेले ही इस घर में रह रही है. मैं ही उसे घर खर्च के पैसे हर महीने भेजता हूं.

प्रशांत ने आगे बताया- पति की मौत के बाद मेरी बहन सदमे में चली गई. वह अकेले रहने लगी. सभी से बातचीत बंद कर दी. बच्चों को भी घर के बाहर नहीं निकलने देती थी. इसका असर बच्चों पर भी पड़ा. वो भी मानसिक रूप से कमजोर हो गए. तीनों का इलाज फिर दिल्ली के इहबास अस्पताल में शुरू किया गया. जब पड़ोसियों ने मुझे बताया कि इनके घर से बदबू आ रही है तो मुझे भी शक हुआ. इसलिए मैं यहां आ पहुंचा.

फ्लैट के अंदर थी गंदगी

पुलिस ने तेजस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शव दो दिन पुराना लग रहा था. एसीपी ने बताया कि रविवार को फ्लैट से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने गेट को नॉक किया, लेकिन वह खुला नहीं, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के चावड़ी बाजार में रहने वाले कोमल के भाई प्रशांत जैन को सूचना दी. उन्होंने ही सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लोगों के साथ पुलिस अंदर पहुंची तो वहां काफी गंदगी थी, जहां तेजस जमीन पर था. उसकी मां कोमल और बहन आसपास ही थे. वह बेटे को सोया हुआ मान रही थीं. जबकि तेजस की मौत हो गई थी. जांच करने पर सामने आया कि तेजस काफी बीमार था. इसी से उसकी मौत की संभावना है. लेकिन मां और बहन को इसकी जानकारी ही नहीं थी. एसीपी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा.

ऑनलाइन ऑर्डर करते थे खान

पड़ोसियों ने बताया तीनों डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले थे. ऐसे में उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा था. तीनों ही घर के अंदर किसी को भी आने नहीं देते थे. पुलिस जब अंदर गई तो फ्लैट में इतनी गंदगी थी कि वहां रुकना भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस को जानकारी मिली है कि वह अपने भाई को भी घर में नहीं आने देती थी. ऑनलाइन फूड ऑर्डर करके ही तीनों खाना खाते थे. पुलिस को मौके पर एक बर्तन में दलिया मिला, जिसमें कीड़े चल रहे थे. जब पुलिस ने उसे फेंकने की बात कही तो महिला गुस्सा हो गई और कहा वह उनका खाना है. फिलहाल महिला और उसकी बेटी को भी इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

Advertisements