पानी भरी खदान में मिले मां- बेटी के शव, गोद से लिपटी थी 14 माह की मासूम… राजस्थान में दिल दहला देने वाला मंजर

राजस्थान के बूंदी जिले के नमाना थाना इलाके के गरडदा में एक विवाहिता और उसकी 14 माह की बच्ची का शव पानी से भरी खदान में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर नामाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया- विवाहिता का शव पानी से भारी खदान में तैर रहा था. साथ की उसकी 14 माह की बच्ची का शव भी उसकी गोद लिपटा हुआ था.

Advertisement

झाबुआ निवासी मृतक विवाहिता अपने पति के साथ यहां पर रह रही थी. पुलिस को सूचना मिली तो ने शव को अपने कब्जे में लेकर नमाना थाना पुलिस ने परिजन ससुराल पक्ष और मायके पक्ष को सूचना दी ,और जिला अस्पताल की मोर्चरी में 6 दिन पुराने यह शव खदान से निकाल कर मोर्चरी में रखवाए . परिजनों की मौजूदगी में मृतक महिला और उसकी 14 माह की बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

नमाना थाना पुलिस आईएएस राकेश कुमार ने बताया कि पानी से भरी खदान में 14 माह की बेटी और उसकी मां का शव तैरता हुआ मिला सूचना मिलने पर मौके से शव को निकाल कर, जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मां -बेटी 5 से 6 दिन पहले से लापता थीं. परिजनों में मायके पक्ष और ससुराल पक्ष दोनों को सूचना दे दी गई है दोनों की मौजूदगी में मृतक महिला और उसकी 14 माह की बेटी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Advertisements