Uttar Pradesh: श्रावस्ती में करंट लगने से झुलसी मां और बेटा, अस्पताल में इलाज जारी

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में करंट की चपेट में आने के चलते बालक घायल हो गया. बालक को चटपटाता देख उसकी मां भी नंगे पैर उसको बचाने जोड़ी जिसके चलते वह भी करंट की चपेट में आ गई. परिजनों के द्वारा तत्काल मां और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है परिजनों के मुताबिक सपोर्टिंग वायर में अचानक करंट उतर गया जिसके चलते हादसा हो गया.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती के सिरसिया जनकपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास बिजली के खंभे में लगे सपोर्टिंग वायर में अचानक करंट उतर गया.

इस दौरान वहां खेल रहा सरोज कुमार का 7 वर्षीय पुत्र करंट की चपेट में आ गया बच्चे को छटपटाता देख उसकी मां मालती देवी नंगे पैर उसको बचाने दौड़ी, जिसके चलते वह भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों को चिल्लाते हुए देख उनके परिजनों के द्वारा घायल मां और बेटे को झटका देकर तार से छुड़ाया गया और तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिरसिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है डॉक्टर राकेश त्रिपाठी के अनुसार दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisements