सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

शादी समारोह से रात में लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस भयानक हादसे में कार में शवार बेटे और उसकी मां की मौत हो। सड़क पर चलने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। दुर्घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए बेहतर उपचार के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के दौरान कार का एयरबेग खुला, लेकिन सवार नहीं बच पाए। इस हादसे की खबर शादी वाले घर व गांव तक पहुंची तो दोनों जगहों पर मातम छा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement1

एएसपी मणीशंकर चंद्रा के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन, पिता जयकांत देवांगन और माता प्रमा बाई देवांगन एक ही कार से तीन जून को शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुर्ग गए थे। शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद मंगलवार की रात गट्टाससिल्ली मार्ग से वापस लौट रहे थे, तभी रात्रि करीब 11 बजे घोरागांव और टांगापानी के बीच कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई।

हादसे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही बताया कि पिता को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं

सिहावा थाना प्रभारी ने बताया कि बेलरगांव के देवांगन परिवार शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी दुर्घटना हुई है। आशंका है कि चालक को झपकी आई होगी और गाड़ी पुलिया से टकराने के बाद घूमकर वापस रोड पर आ गई। भारत माला प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारी उधर से गुजर रहे थे। कर्मचारी दोनों को नगरी अस्पताल ले गए और थाने में इसकी सूचना दी। घायल का उपचार रायपुर में जारी है।

Advertisements
Advertisement