सुल्तानपुर: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, जेसीबी ने बाइक में मारी टक्कर, महिला गड्ढे में गिरी, लड़के के ऊपर से निकला पहिया

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में टांडा-बांदा नेशनल हाइवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ, यहां बौरा माधवपुर गांव के पास जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना के बलईपुर गांव निवासी ऊषा देवी (40) पत्नी दीपक अपने बेटे सौरभ (17) के साथ बाइक से सुल्तानपुर दीवानी कोर्ट आई हुई थी. दीवानी से शनिवार दोपहर जब वे टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते घर वापस जा रही थी, तब जयसिंहपुर कोतवाली के बौरा माधवपुर गांव के पास सामने से आ रही जेसीबी से टक्कर हो गई.

जेसीबी की टक्कर से महिला सड़क किनारे नीचे खड्ढे में जा गिरी और सौरभ जेसीबी के नीचे कुचल उठा, इससे घटनास्थल पर ही दोनों मौत हो गई. निजी वाहन से दोनों को बिरसिंहपुर अस्पताल भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने घटना की सूचना घर वालों को दी.

Advertisements
Advertisement