मां-बेटे ने चुराए जेवर, आईफोन खरीदा:5.50 लाख का माल बरामद, जामुल पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

दुर्ग के जामुल पुलिस ने गणेश नगर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5.50 लाख रुपए मूल्य के जेवर और सामान बरामद किया गया है। घटना 13 अगस्त 2025 की है।

Advertisement1

दरअसल, सुदर्शन कुमार कुर्रे परिवार के साथ बलौदाबाजार गए थे। लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया। अलमारी से करीब 1.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे।

दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर खुर्सीपार निवासी दीशु जगत और उसकी मां अनुराधा जगत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी का जुर्म कबूल किया।

दीशु ने बताया कि, चोरी के कुछ जेवर उसने अपने पास रखे। कुछ बेचकर आईफोन खरीदा और बाकी दंतेवाड़ा में गिरवी रख दिए। पुलिस ने दंतेवाड़ा से गहने बरामद कर लिए। 20 वर्षीय दीशु और 42 वर्षीय अनुराधा खुर्सीपार, क्रांति मार्केट, जोन-3 के रहने वाले हैं। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस इनकी अन्य संभावित वारदातों की भी जांच कर रही है। मामले में अपराध क्रमांक 686/25 दर्ज किया गया है और दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305 और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisements
Advertisement