मां बनी हैवान! प्रेम में बाधा बने 4 साल के मासूम को ताबीज से घोंटा, दांतों से काटा; कानपुर में ममता शर्मसार 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी. उसने बच्चे के गले में पड़े ताबीज से उसका गला घोट दिया. इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने मासूम को दांतों से कई जगह काटा. फिर उसकी डेड बॉडी को उठाकर बाबा के बगल में बिस्तर पर रख दिया और खुद दबे पांव खाना बनाने किचन में चली गई. इस बीच जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब बारीकी से जांच की और घर के सदस्यों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement

जांच में पता चला कि महिला का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें उसका बच्चा बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

दरअसल, पूरा मामला कानपुर के नरवाल इलाके का है जहां रहने वाले सुशील की फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से शादी हुई थी. दोनों के 4 साल का एक मासूम बच्चा था. इधर कुछ दिनों पहले मनीषा का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे. पति सुशील ने एक बार उसको प्रेमी के साथ पकड़ भी लिया था और जमकर फटकार लगाई थी, लेकिन मनीषा नहीं सुधरी.

प्रेमी के प्यार में पागल मनीषा एक महीने पहले उसके साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी. पति ने प्रेमी के घर वालों पर दबाव बनवाकर किसी तरह मनीषा को दोबारा अपने घर बुलाया. तीन दिन पहले ही मनीषा अपने बच्चे के साथ उसके पास लौटकर आई थी. घर में आने पर सुशील ने मनीषा को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अगर तुझे भागना ही था तो मेरे बेटे को क्यों ले गई थी.

मनीषा मन ही मन पति की बातें सुनती रही और उसने ठान लिया बच्चे की वजह से उसके प्रेम प्रसंग में दिक्कत आ रही है, इसलिए अब बच्चे को रास्ते से हटाना होगा. ऐसे में रविवार की शाम को उसने अपने बेटे अनिरुद्ध का गला उसके गले में पड़े ताबीज से कस दिया. बच्चे को मारने के बाद उसने उसके शरीर पर कई जगह दांतों से काटा. फिर डेड बॉडी को चादर में लपेटकर ऊपर के कमरे में लेटे बाबा फूल सिंह के बगल में लिटा दिया.

कुछ देर बाद बच्चे की बॉडी में कोई हरकत ना देखकर फूल सिंह ने चादर खोली तो उसे खून से सना अपना पोता नजर आया. सभी घर वालों को बुलाकर फूल सिंह ने बॉडी को दिखाया तो लोगों ने मनीषा को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

मामले में एसीपी सुधीर का कहना है कि बच्चे की हत्या की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस मौके पर गई थी. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता की शिकायत पर मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया है. अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

Advertisements