बिहार में एक महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहर खिलाया. फिर खुद भी जहर का सेवन किया. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि, महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. मामला औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन का है.
रेलवे स्टेशन पर पांचों को छटपटाते देख वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि, मां और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महिला कि पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई है. वहीं मृतकों में सूर्यमणि, शिवानी और राधा के रूप में हुई है. मामले में सीएचसी प्रभारी ने कहा कि तीनों बच्चों की जहर खाने से मौत हुई है. फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
मामले में मृत बच्चों के चाचा ने बताया कि मंगलवार की रात को रवि बिंद और सोनिया में झगड़ा हो गया था. सुबह रवि बिंद कहीं काम करने चले गए थे और सोनिया चारों बच्चों के साथ मायके जाने के लिए रफीगंज स्टेशन चली गई.
बच्चों को खोकर सदमे में है पति
उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद हमें सूचना मिली कि सोनिया और चारों बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी मिलने के बाद हम अस्पताल आए हैं. तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. जबकि, भाभी सोनिया और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई है. पति सदमे में है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.