Vayam Bharat

मां हुई बेहोश, फूट-फूटकर रोया पिता, UPSC एस्पिरेंट बेटी को देर से आने पर नहीं मिली एंट्री, VIDEO वायरल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाली एक छात्रा को गुरुग्राम में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया, क्योंकि वह देर से पहुंची थी. लाख कोशिशों के बाद भी जब स्कूल वाले नहीं माने, तो लड़की की मां बेहोश हो गई और पिता फूट-फूटकर रोने लगा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बेटी का साल बर्बाद होने का दर्द माता-पिता के चेहरे पर साफ झलक रहा है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में छात्रा की मां गेट पर बेहोश नजर आ रही है, जबकि पिता फूट-फूटकर रो रहा है. इस दौरान बेटी उन्हें समझाते हुए कहती है, ‘पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं. पानी पीजिए, हम अगली बार परीक्षा दे देंगे.’ इस पर टूटा हुआ पिता कहता है, ‘हमारा एक साल गया बाबू.’ इसके बाद बेटी उनसे कहती है, कोई बात नहीं, उम्र कहां निकली जा रही. खुद को संभालिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स गुस्से में कभी स्कूल अधिकारियों को कोसता, तो कभी बेटी के साथ अपनी व्याकुल पत्नी को सांत्वना देने की कोशिश करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की मां वहां से उठने के लिए तैयार नहीं होती. वह जोर देकर कहती है, ‘नहीं जाऊंगी.’ छात्रा को देर से आने की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 9 बजे ही गेट बंद कर दिया गया’

एक्स यूजर्स इस घटना पर काफी दुख जता रहे हैं. एक यूजर ने बताया कि उन्होंने अभ्यर्थियों को सुबह 9.25 तक प्रवेश की अनुमति दी उसके बाद गेट बंद किया. यह सब प्रिंसिपल पर डिपेंड करता है. वहीं, दूसरे का कहना है, मैंने भी कल परीक्षा दी थी. मुझे 9 बजे के बाद भी अंदर जाने दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ऐसी स्थिति में बेटी के मजबूत बनने रहने के लिए सम्मान. एक और यूजर ने लिखा है, रोती हुई आंटी का दर्द देखा नहीं जा रहा है.

यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 रविवार को सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित की गई थी. जीएस पेपर 1 के लिए सुबह की शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू हुई, जबकि जीएस पेपर 2 (CSAT) के लिए दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई.

Advertisements