Vayam Bharat

दूध लेने गई थी मां, तसले में जलाकर रखी थी आग, जिंदा जली 11 माह की मासूम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां कमरे को गर्म रखने के लिए तसले में रखी आग में 11 माह की मासूम बच्ची झुलस गई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम की मां दूध लेने गई, इस दौरान आग रजाई में लगी और बच्ची रजाई के साथ जिंदा जल गई. इस घटना के बाद मां बेसुध है.

Advertisement

यह घटना छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव की है. गांव के निवासी सुरजीत पाल सुबह अपनी आलू की फसल की निगरानी के लिए खेत गए थे. घर पर उनकी पत्नी रागिनी और 11 माह की बेटी निकिता उर्फ लाडो बेड पर सो रहे थे. सर्दी से बचाव के लिए बेड के पास लोहे के तसले में आग जलाकर रखी गई थी.

आग में जिंदा जली 11 माह की मासूम

इसी दौरान रागिनी दूध लेने के लिए रसोई के पास गई. इसी बीच तसले में जलती आग ने किसी तरह बेड तक पहुंचकर रजाई में आग पकड़ ली. रजाई ओढ़े निकिता जल गई. जब रागिनी लौटी, तो कमरे में धुआं देखकर अंदर गई और बेटी को जला हुआ पाया. उसे देखकर वह बेसुध होकर गिर पड़ी.

लापरवाही से हुआ यह हादसा

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सीओ ओंकार नाथ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि तसले में रखी आग से यह हादसा हुआ. पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. परिजनों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Advertisements