उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां कमरे को गर्म रखने के लिए तसले में रखी आग में 11 माह की मासूम बच्ची झुलस गई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम की मां दूध लेने गई, इस दौरान आग रजाई में लगी और बच्ची रजाई के साथ जिंदा जल गई. इस घटना के बाद मां बेसुध है.
यह घटना छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव की है. गांव के निवासी सुरजीत पाल सुबह अपनी आलू की फसल की निगरानी के लिए खेत गए थे. घर पर उनकी पत्नी रागिनी और 11 माह की बेटी निकिता उर्फ लाडो बेड पर सो रहे थे. सर्दी से बचाव के लिए बेड के पास लोहे के तसले में आग जलाकर रखी गई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आग में जिंदा जली 11 माह की मासूम
इसी दौरान रागिनी दूध लेने के लिए रसोई के पास गई. इसी बीच तसले में जलती आग ने किसी तरह बेड तक पहुंचकर रजाई में आग पकड़ ली. रजाई ओढ़े निकिता जल गई. जब रागिनी लौटी, तो कमरे में धुआं देखकर अंदर गई और बेटी को जला हुआ पाया. उसे देखकर वह बेसुध होकर गिर पड़ी.
लापरवाही से हुआ यह हादसा
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सीओ ओंकार नाथ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि तसले में रखी आग से यह हादसा हुआ. पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. परिजनों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.