महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपनी सास की सड़क पर ही गला रेतकर हत्या कर दी। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हत्या के बाद बाइक से फरार हो गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सतीश गणवीर के रूप में हुई है, जो कि मृतका का दामाद है। आरोपी ने महिला को पहले रोककर उससे बहस की, फिर धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी और मौके से बाइक पर फरार हो गया।
महिला की मौके पर ही मौत, लोगों में दहशत
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सरेआम इस वारदात को देख लोगों में दहशत फैल गई है।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पांच लाख रुपये को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
परिवार में पहले भी हो चुका था विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी और उसके ससुराल वालों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। मृतका की बेटी ने कुछ महीने पहले ही आरोपी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी।