उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सास और दामाद का किस्सा अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक नया किस्सा उत्तर प्रदेश के ही जालौन से आया है. यहां उरई में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके दामाद के बीच अवैध संबंध थे. वारदात के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में इस्तेमाल सिल-बट्टा बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वारदात उरई में राठ रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार की दोपहर का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान इस गांव में रहने वाले 60 वर्षीय रामप्रकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह राजमिस्त्री का काम करता है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी नेहा की शादीश्यामनगर में रहने वलो हेमंत से हुई है. शादी के बाद से हेमंत भी घर जमाई बनकर उसके साथ ही रहता है.