बिहार के मधेपरा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 20 वर्षीय अंजलि कुमारी के तौर पर हुई है. मृतका और बादल कुमार की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. यह घटना चौसा थाना क्षेत्र के हरदी टोला चंदा गांव में सोमवार देर रात हुई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और आए दिन झगड़े होता रहता था. सोमवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. इसी दौरान गुस्से में आए बादल ने धारदार हथियार से अंजलि की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पत्नी की गला रेतकर हत्या
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में दंपती का छोटा बच्चा भी मौजूद था. वारदात की सूचना मिलते ही चौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा किए.
आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि बादल पास के एक मकई के खेत में छुपा था. सुबह पानी पीने के लिए बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इस घटना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतका के मायके वालों ने थाना में हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.