सरगुजा जिले के असगवां गांव में शराब पीने के लिए चावल बेचने जा रहे बेटे को जब उसकी मां ने रोका, तो वह बेकाबू हो गया। गुस्से में पहले उसने मां पर लकड़ी से हमला किया और फिर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। यह मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, असगवां निवासी युवक नरसिंह मझवार (18 वर्ष) रविवार को घर में रखे चावल को बेचकर शराब पीना चाहता था। उसे उसकी मां बिंदु बाई ने ऐसा करने से मना किया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित नरसिंह मझवार ने लकड़ी के लूठे से अपनी मां को मारना शुरू कर दिया। उसका शोर सुनकर पास ही खेत में हल चला रहा पिता बन्ठू माझी भी मौके पर पहुंचा।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक
लकड़ी व टांगी से वार कर हत्या बन्ठू माझी ने दोनों को अलग करने की कोशिश की। इस बीच नरसिंह मझवार ने टांगी से अपनी मां बिंदु बाई पर हमला कर दिया। टांगी के वार से कनपटी में आई चोट के कारण बिंदु बाई की मौके पर मौत हो गई।
मां की हत्या के बाद आरोपी नरसिंह मझवार भाग निकला। घटना की सूचना पर शाम को पुलिस मौके पर पहुंची और बिंदु बाई के शव को हॉस्पिटल भेज दिया। देर शाम आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आरोपी भेजा गया जेल पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां की हत्या करना कबूल किया है। मृतका बिंदु बाई के शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजदिया गया है।