मध्य प्रदेश के छ्तरपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां को अपने ही भतीजे से इश्क हो गया. उसने सारी सीमाएं लांघ दी और अपने प्रेमी संग फरार हो गई. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि आरोपी पत्नी अपने साथ दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये की नगदी ले गई है.
तीन बेटियों को छोड़ भतीजे संग भागी मां
मामला छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र का है. जहां वनगांय मे रहने वाली तीन बच्चों की मां अपने मायके पक्ष के भतीजे के इश्क में पागल हो गई. वह अपने पति और तीनों बेटियों को छोड़कर अपने भतीजे आकाश के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति अपनी तीन बच्चियों को साथ लेकर नौगांव थाना पहुंचा और उसने पत्नी के गुम होनै की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित पति के मुताबिक, पत्नी का छह महीने से उसी के भतीजे से इश्क चल रहा था. उसकी पत्नी छह महीने से मायके मे थी. वह अपनी बच्चियो को पति के पास छोड़े हुए थी.
2 लाख के जेवर और 50000 रुपये लेकर फरार
पीड़ित पति ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लेकर आया था. फिर वह अपने भतीजे के साथ दो लाख के जेवरात और पचास हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गई. जिसकी शिकायत उसने थाने मे दी है. पुलिस फरार पत्नी की तलाश मे लगी है. वहीं, पूरे मामले में नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम का कहना है कि फरियादी मनीष अहिरवार अपने तीन बच्चों के साथ थाने में पहुंचा था. उसने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.