गाजियाबाद में बड़ा हादसा टला, बालकनी का प्लास्टर गिरा फूड काउंटर पर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी KW सृष्टि में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोसाइटी की ऊपरी मंजिल की बालकनी का भारी प्लास्टर अचानक नीचे फूड काउंटर पर गिर गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे वहां मौजूद लोग और आसपास के रहवासी सकते में आ गए।

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फूड काउंटर के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक ऊपर से बालकनी का प्लास्टर भारी आवाज के साथ नीचे गिर पड़ा। अचानक हुए इस हादसे में किसी के घायल न होने की खुशी जताई जा रही है, लेकिन फूड काउंटर को काफी नुकसान पहुंचा है।

रहवासी भयभीत और नाराज

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। उन्होंने सोसाइटी प्रबंधन से उचित सुरक्षा इंतजाम करने और जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ा हादसा न हो।

यह घटना गाजियाबाद में समय-समय पर बढ़ती निर्माण सुरक्षा की अनदेखी को भी सामने लाती है, जिसके लिए संबंधित विभागों की सख्त कार्रवाई जरूरी है।

Advertisements